ब्रेकिंग न्यूज़

चुनावी स्टन्ट - राम मंदिर समझौते का नाट्य

2 of 6
चुनावी स्टन्ट - राम मंदिर समझौते का नाट्य

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

राममंदिर के प्रति केन्द्र एवं राज्य सरकार की मंशा इस बात से भी साबित हो जाती है कि मंदिर से इतर सरयू नदी में 100 फिट उंची राम की मूर्ति स्थापना की घोषणा कर दी गयी। इसके लिए 133 करोड़ रूपये की धनराशि दिये जाने की भी घोषणा हुई। इस घोषणा के बाद भी अभी इस दिशा में दोनों सरकारें एक कदम भी आगे नही बढ़ पायी है। माना जा रहा है कि इसी को आधार बनाकर भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में अपना भागीरथ दांव खेलेगी। सरयू में राम की मूर्ति लगाने का काम भी तभी शुरू होगा ताकि भाजपा नेता यह कह सके कि राम के प्रति उनकी क्या आस्था है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली पर अयोध्या में रिकार्ड ज्योति पर्व मनाकर जनता का ध्यान राम मंदिर और अयोध्या की तरफ खींचने का प्रयास किया। इसी कड़ी में अयोध्या से लेकर चित्रकूट तक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किये जाने की भी घोषणा की गयी।