ब्रेकिंग न्यूज़

आओ रा-रा खेले... राजनीति करें...

8 of 8
आओ रा-रा खेले... राजनीति करें...

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

रालोद को एकमात्र बागपत की ही सीट मिली। रालोद का वोट प्रतिशत 1.8 प्रतिशत था। वामपंथी दलों ने गठबंधन कर 167 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किये परन्तु कही जीत तो नही मिली और वोट प्रतिशत भी मात्र 0.2 प्रतिशत पर सिमट कर रह गया। अपना दल की अनुप्रिया पटेल से अलग उनकी मां और बहन ने कई छोटे दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा। इस गठबंधन में अपना दल के 150, पीस पार्टी के 150 तथा निर्बल शोषित हमारा आम दल के 100 प्रत्याशी मैदान में उतरे और इन्हें सब मिलाकर 0.9 प्रतिशत मत मिले और एक प्रत्याशी जीत पाया। महाराष्ट्र की तर्ज पर शिवसेना ने 150 और नेशनल कांग्रेस पार्टी ने भी प्रत्याशी मैदान में उतारे परन्तु इनके प्रत्याशियों को माइनस वोटिंग ही मिली। इसके अतिरिक्त तीन निर्दल प्रत्याशियों ने 2.6 प्रतिशत मत हासिल कर जीत हासिल की।