ब्रेकिंग न्यूज़

आओ रा-रा खेले... राजनीति करें...

4 of 8
आओ रा-रा खेले... राजनीति करें...

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

महराष्ट्र से दलितों में जागृति का संकल्प लिये उत्तर प्रदेश में जड़ें जमाने वाले एक दलित सन्यासी पुरोधा कांशीराम ने दलित-पिछड़े वर्ग को राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के नाम पर वर्ष 1984 में बहुजन समाज पार्टी का गठन किया। बाद में कांशीराम की इस धरोहर पर मायावती ने कब्जा जमा लिया। जनता पार्टी के टूटने के बाद समाजवादी जनता पार्टी जनता दल ने भी अपनी राजनीतिक पहचान बनायी। रामजन्म भूमि आन्दोलन में अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने का आदेश देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने वर्ष 1991 की लहर में करारी पराजय के बाद 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन और 1993 में बसपा से गठबंधन किया। वर्ष 1993 के विधानसभा चुनाव में भाजपा विरोधी गठबंधन के मुलायम मुखिया बने और भाजपा से छोटा दल होते हुए भी सरकार बनायी। इसके बाद के तमाम चुनावों में अब कांग्रेस, भाजपा, बसपा, सपा और रालोद ही राजनीतिक दल के रूप में अपनी पहचान बनाये हुए है। इस बीच कुछ छोटे-छोटे दल भी अपनी पहचान के लिए चुनाव लडते रहते हैं।

आगे की स्लाइड में पढ़ें... यूपी चुनाव 2017 का हाल...