ब्रेकिंग न्यूज़

आओ रा-रा खेले... राजनीति करें...

7 of 8
आओ रा-रा खेले... राजनीति करें...

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

इस चुनाव में दूसरा सबसे बड़ा गठबंधन सपा-कांग्रेस का रहा। इसमें सपा 298 तथा कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ीं। इसके अलावा 18 से 20 सीटों पर सपा-कांग्रेस प्रत्याशी साथ-साथ लड़े। इसमें सपा को 47 तथा कांग्रेस को 7 सीटे मिली। इनका वोट प्रतिशत सपा 21.8 तथा कांग्रेस 6.2 रहा। बसपा ही एकमात्र पार्टी रही जिसने अकेले सभी 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे लेकिन उसे 19 पर ही विजय मिली और वोट प्रतिशत 22.2 रहा। कभी सपा-कांग्रेस और कभी बसपा से गठबंधन के लिए हाथ-पैर मारने वाले राष्ट्रीय लोकदल के अजित सिंह को जब अन्त में निराशा मिली तो जद यू से हाथ मिलाया और 131 सीटों पर प्रत्याशी खड़ा किया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें... चौधरी चरण सिंह के सपने को नहीं संजो पाये अजीत...