ब्रेकिंग न्यूज़

आओ रा-रा खेले... राजनीति करें...

5 of 8
आओ रा-रा खेले... राजनीति करें...

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

इस वर्ष के प्रारम्भ में राज्य में हुए विधानसभा के चुनाव में 32 राजनीतिक दल निर्वाचन आयोग के समक्ष पंजीकृत थे जिसमें से 25 दलों ने चुनाव लड़ाने और तीन दल दूसरे राज्यों में पंजीकृत होने के बाद अपने प्रत्याशी यहां से उतारे। चुनाव लड़ाने वाले इन 18 दलों में से चार ने अपने कुछ सहयोगियों को मिलाकर गठबंधन किया। इसमें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपने दो सहयोगियों अपना दल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ( एसबीएसपी) के साथ चुनाव लड़ा। इस गठबंधन को 41.4 प्रतिशत मतों के साथ 325 सीटों पर विजय मिली। इसमें भाजपा के 384 प्रत्याशी लड़े और 312 विजयी रहे। सबसे मजबूत स्थिति अपना दल की रही जिसके 11 प्रत्याशियों मे से 9 जीते। कम सीटों पर प्रत्याशी उतारने के बाद भी अपना दल को 1 प्रतिशत मत मिला। एसबीएसपी के 8 प्रत्याशियों में से 4 जीते। बताया जाता है कि एसबीएसपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के संपर्क पूर्वी यूपी के डान मुख्तार अंसारी से नजदीकी रिश्ते रहे हैं। ओम प्रकाश वर्षो से अपनी राजभर विरादरी के संगठन का काम इसी बैनर तले करते आये हैं। इसके लिए ओम प्रकार राजभर सपा से लेकर बसपा और भाजपा सहित सभी दलों से समय-समय पर समझौते किये।

आगे की स्लाइड में पढ़ें... मुख्तार से क्यों डरे ओम प्रकाश राजभर...