ब्रेकिंग न्यूज़

आओ रा-रा खेले... राजनीति करें...

6 of 8
आओ रा-रा खेले... राजनीति करें...

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

इस बार भाजपा के साथ समझौते के तहत ओम प्रकाश ने मुख्तार अंसारी सहित 8 सीटें ली। ओम प्रकाश ने अपने लिए मऊ की वह सीट मांगी जहां से मुख्तार चुनाव लडते हैं। भाजपा के साथ समझौते के बाद अन्तिम समय ओम प्रकाश ने पाला बदला और मऊ से हटकर जहुराबाद (गाजीपुर)से नामांकन कर दिया। मऊ से अन्तिम समय में डमी प्रत्याशी के रूप में अपने एक रिश्तेदार को उतारा। यहां तक कि मऊ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में भी ओम प्रकाश राजभर नही आये। इसको लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा रही कि ओमप्रकाश को मुख्तार ने फोन से धमकी दी थी जिसके बाद वह मऊ से हट गये। फिलहाल ओम प्रकाश पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर योगी सरकार में विकलांग कल्याण मंत्री बन गये है। ओम प्रकार की पार्टी को 0.7 प्रतिशत मत मिला है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें... सबसे बड़ा गठबंधन और सबसे बड़ी हार...