ब्रेकिंग न्यूज़

योगी सरकार के 6 माह, रिजल्ट सिफर- विपक्ष पर ठिकरा

4 of 6
योगी सरकार के 6 माह, रिजल्ट सिफर- विपक्ष पर ठिकरा

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

मुख्यमंत्री योगी ने सरकार के 6 माह पूरे होने पर अपनी उपलब्धियों का गुणगान किया। इसमें सबसे उपर पिछले दिनों में पुलिस मुठभेड़ में मारे गये कुछ अपराधियों का ही विशेष उल्लेख था। असल में शुरूआती तीन माह में राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार कठघरे में खड़ी हो गयी थी। सरकार ने मुख्यसचिव तथा पुलिस महानिदेशक को भी हटाया परन्तु अपराधों में कमी नही आयी। पूरब से पश्चिम तक अपराधियों के हौसले बुलन्द रहे।
दिल्ली से लखनऊ हाईवे से यात्रा करना कठिन हो गया था। इस बीच पुलिस की मुस्तैदी कुछ काम आयी और कई अपराधी मारे गये अथवा पकड़े गये। पिछले दो माह में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से एक शान्ति का माहौल बना है। मुख्यमंत्री ने अपनी उपलब्धियों में इसी का जिक्र करते हुए कहा कि 6 माह में अपराधियों के साथ पुलिस की 431 मुठभेड़ हुई जिसमें 17 मारे गये और 1106 गिरफ्तार हुए। इसमें 688 इनामी अपराधी थे। पुलिस मुठभेड़ में 88 जवान घायल हुए तथा एक वीरगति को प्राप्त हुआ। योगी ने कहा कि 69 अपराधियों की संपत्ति जब्त हुई है जबकि भूमाफियों की 35 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है।