ब्रेकिंग न्यूज़

मजबूरी-- सपा-कांग्रेस गठबंधन

4 of 6
मजबूरी-- सपा-कांग्रेस गठबंधन

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

अखिलेश ही होगे मुख्यमंत्री का चेहरा--

सपा-कांग्रेस गठबंधन में अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा होगे। सपा का शिवपाल खेमा इस मुद्दे को लेकर पेंच फंसाने की जुगत में है परन्तु अखिलेश-राहुल की जोड़ी इस मुद्दे पर एक है। प्रदेश में सपा के 230 विधायक है। सपा नेतृत्व गठबंधन के बाद भी 325 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहा है। पिछले चुनाव में हारी हुई 170 सीटों पर सपा ने कई माह पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिये जबकि कुछ में बदलाव भी किया गया। गठबंधन के बाद प्रत्याशी चयन का यह मामला फिर नये सिरे से शुरु होगा जिससे पार्टी में बगावत की स्थिति पैदा हो सकती है। विधायकों का टिकट काटना सपा के लिए नुकसान भी हो सकता है। कांग्रेस के भी 28 विधायक है आैर पार्टी किसी भी हालत में 120 से 125 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। राहुल गांधी के खाट पंचायत से कांग्रेसियों में नयी उमंग जगी है। ऐसे हालात में दोनों ही दलों को अपनी सीटों के दावों से पीछे हटने को मजबूर होना पड़ेगा। सूत्रों का कहना है कि सपा 300, कांग्रेस 80 तथा अन्य 23 सीटों पर रालोद एवं अन्य दलों के प्रत्याशियों को समायोजित किया जा सकता है। वैसे प्रदेश में आरजेडी का कोई प्रभाव नही है परन्तु सपा रिश्ते में लालू यादव के समर्थकों को 2-4 सीटें दे सकते है।