ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्र से उपर, समाजवादी मुस्लिम प्रेम...

9 of 9
राष्ट्र से उपर, समाजवादी मुस्लिम प्रेम...

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

मोदी को गले की हड्डी बनी नवाज की दोस्ती--

लोकसभा चुनाव में भाजपा के केन्द्र में पहली बार बहुमत की सरकार बनाने की पहल में नरेन्द्र मोदी ने अपने शपथग्रहण समारोह में पाक प्रधान मंत्री नवाज शरीफ को भी आमन्त्रित किया था। उस समय मोदी की इस पहल को अन्तर्राष्ट्रीय कुटनीति का हिस्सा माना गया। उसके बाद मोदी अफगानिस्तान से अचानक नवाज के यहां शादी के निमन्त्रण बताया गया, फिर भी उसे दोस्ती का संकेत बताया गया। मोदी की नवाज से इस दोस्ती की पहल का पहला झटका तब लगा जब पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ और पाक ने साफ तौर पर उसे नकार दिया। लगातार पाक प्रायोजित आतंकी घटनाओं से देश में उबाल आ रहा है जिसके कारण नवाज से दोस्ती का मोदी संकेत उनके गले की हड्डी बन गयी है। मोदी को ख्याल रखना चाहिए कि उनके वरिष्ठ लालकृष्ण आडवाणी एक बार पाक दौरे के समय जिन्ना की मजार पर चले गये और उन्हें धर्म निरपेक्ष कह दिया। इसके बाद आडवाणी आज तक भारतीय जनमानस से उतर गये। ऐसे में मोदी अपनी राष्ट्रभक्त की छवि को बनाये रखने के लिए कोई ठोस कदम नही उठाते है तो उनका राजनीतिक जीवन की धारा भी बदल सकती है।