ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्र से उपर, समाजवादी मुस्लिम प्रेम...

4 of 9
राष्ट्र से उपर, समाजवादी मुस्लिम प्रेम...

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

यह पूछे जाने पर कि क्या मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति देश की मर्यादा से उपर है तो मौलाना तौफिक कहते है कि राजनेताओं के लिए अपनी कुर्सी से ज्यादा देश और कौम नही होती है। कुर्सी के लिए जब बेटा-बाप को किनारे कर सकता है तो देश आैर कोई कौम उसके लिए कोई मायने नही रखती। तौफिक नाराजगी जताते हुए कहते है कि ऐसे नेताओं ने ही 65 वर्षो में मुसलमानों का सर्वाधिक नुकसान किया है। बच्चा यादव कहते है कि सपा ने कुछ चापलुस अधिकारियों को मालदार पदों पर नियुक्त कर पूरी विरादरी को ही समाज से काट कर रख दिया है। ऐसे में यादव जाति प्रदेश के अन्य जातियों की दुश्मन हो गयी है। उनका कहना है कि सपा की यादवी राजनीति से अगली बार सबसे कम यादव चुनाव जीतने की स्थिति में होगे जैसे कि मुस्लिम-मुस्लिम वोट की बात करते इस समय देश में अब तक सबसे कम मुस्लिम सांसद चुने गये आैर उत्तर भारत के राज्यों से तो उनका सफाया ही हो गया।