ब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्र से उपर, समाजवादी मुस्लिम प्रेम...

2 of 9
राष्ट्र से उपर, समाजवादी मुस्लिम प्रेम...

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

सेना पर आतंकी हमले के बाद किसी राजनीतिक पार्टी आैर राज्य के किसी मुख्यमंत्री का यह पहला बयान है जो कि पाकिस्तान की ऐसे हालात में भी तरफदारी करता है। भारत सरकार जहां पूरे विश्व में पाक को अलग-थलग करने के प्रयास में लगी हुई है, ऐसे में अखिलेश यादव के बयान से साफ होता है कि उनके लिए देश की अस्मिता से ज्यादा पाक से दोस्ती मंजूर है। भारत सरकार सिन्धु समझौते को रोक कर पाक को कड़ा संदेश देना चाहती है। भारत सरकार का कहना है कि "पानी और खून" एक साथ नही बहेंगे। ऐसे में सिन्धु का पानी रोकने की खिलाफत कर अखिलेश पाक के ही पक्ष को मजबूत कर रहे है। भारत के निर्दोष सिपाही मारे जाय तो अखिलेश को चिन्ता नही है परन्तु पाक की जनता को मुफ्त में वह पानी दिये जाने के पक्षधर है। गंभीर विषय है कि अखिलेश के इस पाक परस्ती की इतनी मजबूरी क्या है।