ब्रेकिंग न्यूज़

घर का बंटवारा, अखिलेश की लोकप्रियता धुमिल करने का प्रयास

3 of 6
घर का बंटवारा, अखिलेश की लोकप्रियता धुमिल करने का प्रयास

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

बंटवारे से सपा महाभारत की सुगबुगाहट --

महाभारत युद्ध टालने के लिए कौरव बंश के भीष्म पितामह ने राज्य का बंटवारा कर दिया। पाण्डवों को सबसे खराब हिस्सा दिया गया है परन्तु उनकी मेहनत रंग लायी आैर कुछ ही दिनों में इन्द्रप्रस्थ के ऐश्वर्य से कौरवों में जलन पैदा हो गयी क। कुछ ऐसी ही स्थिति सपाई परिवार में भी दिखने लगी है। मुख्यमंत्री बनने के बाद से अखिलेश का राजनैतिक कैरियर जिस गति से आगे बढ़ा है, उससे विपक्षी राजनीतिज्ञों से ज्यादा कुछ सपाई परिवार के लोग ही खार खा रहे है। अखिलेश के खिलाफ चल रही राजनीतिक साजिश विपक्षी दलों से नही घर के अन्दर से ही की जा रही है। मुख्यमंत्री बनने के बाद से अखिलेश यादव अपनी स्वच्छ एवं इमानदार छवि को लेकर सचेत रहे। 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा का प्रदेश अध्यक्ष रहते अखिलेश की युवा आैर स्वच्छ छवि सब पर भारी रही। अखिलेश ने डी.पी.यादव के टिकट का विरोध कर राजनीति के अपराधिकरण के खिलाफ अपनी सोच आैर कार्यविधि को साफ कर दिया था। जनता पर इसका सकरात्मक प्रभाव पड़ा था। अखिलेश तमाम विवादों के बाद भी प्रदेश के लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे है।...आगे क्लिक करे.