
राजस्थान:-
अगर आप किसी एटीएम से 5000 रुपए निकाले और वह एटीएम आपको 10,000 रुपए यानि की दो गुना पैसे दे तो आप हैरान हो जायेंगे,इसके बाद भी अकाउंट से आपके अतिरिक्त पैसे न कटे तो यह किसी चमत्कार से कम नही होगा। ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के सीकर मे लगे एक्सिस बैंक के एक एटीएम में।
इस एक्सिस बैंक के एक एटीएम से उपभोक्ताओं को दोगुना पैसा मिलने लगा। हैरानी की बात यह है की उतना ही पैसा कट रहा था जितना लोग रिक्वेस्ट कर रहे थे। यह खबर सुनकर सभी उस एटीएम से पैसे निकालने पहुँच गए।इस दौरान कई लोगों ने जबरदस्त फायदा भी उठाया। जिसे 500 की जरूरत थी, उसे 1000 रुपये मिल रहे थे।
हालांकि, सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस ने एटीएम में ताला लगवा दिया है,इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि बैंक को एटीएम में गड़बड़ी की वजह से कितनी चपत लगी है।
अगर आप किसी एटीएम से 5000 रुपए निकाले और वह एटीएम आपको 10,000 रुपए यानि की दो गुना पैसे दे तो आप हैरान हो जायेंगे,इसके बाद भी अकाउंट से आपके अतिरिक्त पैसे न कटे तो यह किसी चमत्कार से कम नही होगा। ऐसा ही कुछ हुआ राजस्थान के सीकर मे लगे एक्सिस बैंक के एक एटीएम में।
15th July, 2016