लखनऊ: बीते साल बहुजन समाज पार्टी से निकाले जाने के बाद समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले बीएसपी के पूर्व एमएलसी अब्दुल मन्नान और उनके भाई अब्दुल हन्नान ने घर वापसी कर ली है। उनके साथ उनके 22 समर्थों ने भी पार्टी जॉइन की है।
आगे स्लाइड में पढ़ें... योगी सरकार पर बसे अब्दुल मन्नान...