यूरीड मीडिया- जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद सभी सियासी दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन पर बातचीत कर रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में आज राहुल गांधी की रैलियों के साथ कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान का बिगुल बजने वाला है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को रामबन और अनंतनाग जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। यह 10 साल बाद हो रहे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के अभियान की शुरुआत होगी। ये रैलियां 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव में चुनाव लड़ रहे पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार का हिस्सा हैं।
राहुल गांधी पहले चरण के चुनाव में चुनाव लड़ रहे जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के दो टॉप नेताओं- गुलाम अहमद मीर, विकार रसूल वानी और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के पूर्व प्रमुख पीरजादा मोहम्मद सैयद के लिए प्रचार करेंगे। राहुल गांधी के अलावा, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में हुआ है गठबंधन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के 90 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव से पहले ही गठबंधन किया है, जो अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहली बार हो रहा है।
जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हामिद कर्रा ने कहा कि राहुल जी बुधवार से पार्टी के अभियान की शुरुआत करेंगे। वे बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में रामबन और अनंतनाग जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे।
यूरीड मीडिया- जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद सभी सियासी दल अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटे हैं। हरियाणा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन पर बातचीत कर रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में आज राहुल गांधी की रैलियों के साथ कांग्रेस पार्टी के चुनावी अभियान का बिगुल बजने वाला है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को रामबन और अनंतनाग जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। यह 10 साल बाद हो रहे जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के अभियान की शुरुआत होगी। ये रैलियां 18 सितंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव में चुनाव लड़ रहे पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार का हिस्सा हैं।
राहुल गांधी पहले चरण के चुनाव में चुनाव लड़ रहे जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के दो टॉप नेताओं- गुलाम अहमद मीर, विकार रसूल वानी और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के पूर्व प्रमुख पीरजादा मोहम्मद सैयद के लिए प्रचार करेंगे। राहुल गांधी के अलावा, कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी के 40 स्टार प्रचारकों में शामिल हैं।
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस में हुआ है गठबंधन
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के 90 सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होगा। कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव से पहले ही गठबंधन किया है, जो अगस्त 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद पहली बार हो रहा है।
जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हामिद कर्रा ने कहा कि राहुल जी बुधवार से पार्टी के अभियान की शुरुआत करेंगे। वे बुधवार को कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थन में रामबन और अनंतनाग जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे।
4th September, 2024