लखनऊ- यूरिड मीडिया न्यूज। पूर्वांचल की महामारी इंसेफेलाइटिस
  
 प्रदेश की राजधानी में फैल रही है इस बीमारी से भटियारी कंचनपुर निवासी आसुतोष पुत्र गुलाब की मौत हो गई है। लखनऊ में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) व जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) फैल गया है जनवरी से लेकर अब तक 116 मरीज पाये गये है। अधिकारी मामले को दबाने में लगे है और सही रिर्पाेट मुख्यमंत्री को नही दे रहे है जिससे आने वाले दिनों में गोरखपुर की तरह महामारी लखनऊ में भी फैल सकती है।
  
                                            
                                          
                                            प्रदेश की राजधानी में फैल रही है इस बीमारी से भटियारी कंचनपुर निवासी आसुतोष पुत्र गुलाब की मौत हो गई है। लखनऊ में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) व जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) फैल गया है जनवरी से लेकर अब तक 116 मरीज पाये गये है। अधिकारी मामले को दबाने में लगे है और सही रिर्पाेट मुख्यमंत्री को नही दे रहे है जिससे आने वाले दिनों में गोरखपुर की तरह महामारी लखनऊ में भी फैल सकती है।
                                                6th June, 2018
                                            
                                        