ब्रेकिंग न्यूज़

मोदी के संकल्प की सिद्धि

4 of 6
मोदी के संकल्प की सिद्धि

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

केन्द्र सरकार की इस पहल से साफ है कि उसके एजेन्डे में गांव-गरीब सबसे उपर है। जनधन योजना के अन्तर्गत 28 करोडï से ज्यादा बैंक एकाउन्ट खोले गये है। यह पहला मौका है कि गांव और झोपडिïयों में रहने वालों के पास भी बैंक एकाउन्ट है। इसके साथ ही 13 करोडï लोगों को सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के दायरे से लाभान्वित किया गया। देश का गरीब व्यक्ति भी हवाई यात्रा का सपना पूरा कर सके इसके लिए सस्ती दर पर हवाई यात्रा का सपना पूरा करने के लिए ‘उडान’ सेवा शुरू की गयी। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत सरकारी स्कीम के पैसे सीधे जनता के खाते में भेजने से दलालों की घुसपैठ खत्म हुई और इससे गरीबों के हिस्से की करोड़ों रूपये की बंदरबांट खत्म हुई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी से कहा था कि सरकार गरीब को 100 रूपये भेजती है तो उसके पास 15 पैसे ही पहुंचता है। अब मोदी सरकार ने गरीब के खाते में 100 रूपये की पूरी राशि भेजने की व्यवस्था कर दी है। सरकार ने देश के लाखों श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में 42  प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। मोदी की इस पहल से सरकार और जनता के बीच विश्वास का संबंध बहाल हुआ है। मोदी के प्रति जनता का यह विश्वास ही था कि डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ि। सरकार ने देश के युवाओं को सेल्फ अटेस्टेड करने का अधिकार देकर उन पर विश्वास जताया। नोटबंदी के बाद प्रधानमंत्री की पहल पर दो करोडï से ज्यादा लोग भीम एप से जुड़े। जन विश्वास को कायम रखने और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए जनता के सुझाव पर पद्म पुरस्कार दिये जाने की पहल की गयी।