ब्रेकिंग न्यूज़

मोदी के संकल्प की सिद्धि

2 of 6
मोदी के संकल्प की सिद्धि

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

जनभावना तक पहुंचने की ललक वर्ष 2014 के चुनाव के दौरान मोदी ने गरीबों को खुशहाली के जा सपने संजोये थे, उस दिशा में मोदी के संकल्प ने सिद्धि पर बदलना शुरू कर दिया। केन्द्र सरकार की ‘‘उज्जवला योजना’’ से अभी तक ढाई करोडï से ज्यादा लोगों को मुफ्त में रसोई गैस के सिलेन्डर मुफ्त उपलब्ध कराये गये। मोदी की इस योजना से महिलाओं की भाजपा सरकार से अपनापन जुड़ा। इस योजना से कई पीढिïयों से धुआं के गुब्बार से जीवन का कष्ट झेल रही करोड़ों महिलाओं और परिवारों को मुक्ति मिली। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना से देशभर में लिंगानुपात में सुधार हुआ है। गर्भवती महिलाओं  को 26 हफ्ते का मातृत्व अवकाश, 6 हजार रूपये की मातृत्व सहायता और 33 लाख से ज्यादा महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हुई। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक करोडï से ज्यादा खातों में 11 हजार करोडï रूपये से ज्यादा की रकम जमा हुई। गरीबों को सस्ता इलाज, सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने की दिशा में भी सरकार ने ठोस पहल की है। गंभीर बिमारियों की सर्जरी तथा अन्य उपकरणों में भारी कमी आयी, वही जीवन रक्षक दवाओं के दामों में कमी हुई है।