बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरा होने के मुके पर रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस छोटे से कार्यकाल में उनकी सरकार ने प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का प्रयास किया.
  
मुख्यमंत्री ने कहा, “ वैसे तो 100 दिन का कार्यकाल बहुत छोटा होता है लेकिन उनकी सरकार ने इसे एक चुनौती के तौर पर लिया. जनता ने सरकार की नीतियों पर भरोसा किया. यूपी को विकास के पथ पर ले जाने का प्रयास किया है.”
  
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है. आज 100 दिन पूरा होने पर बहुत ही संतोष का अनुभव हो रहा है.
  
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया. प्रदेश की बीजेपी सरकार राज्य की जनता की सेवा कर रही है.
  
उन्होंने कहा कि सत्ता संभालते ही उन्होंने अविलम्ब प्रभावी कार्रवाई शुरू की. भोजन, आवास, पेयजल आदि के लिए काम किए गए. रोजगार, विकास की दिशा में ठोस प्रयास हुए. इतना ही नहीं पहली बार 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का निर्णय उनकी सरकार में लिया गया.
  
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को माफिया और गुंडामुक्त करने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में भ्रश्क्टाचार और परिवारवाद की जड़े काफी गहरी हो गईं थी. जिसकी वजह से प्रदेश पिछड़ा और जनता का नुकसान हुआ. उनकी सरकार में परिवारवाद और भ्रष्टाचार से प्रदेश को मुक्त कराने का अविलम्ब प्रयास शुरू किया गया है.
  
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में 86 लाख किसानों की कर्जमाफी का काम किया गया. इतना ही नहीं किसानों को बेहतर भविष्य देने के लिए भी उनकी सरकार कृतसंकल्प है.
  
इससे पहले उन्होंने ‘100 दिन विश्वास के’ पुस्तक का विमोचन किया.
  
                                            
                                          
                                            
                                                27th June, 2017
                                            
                                        