यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को योजना भवन में एंटी भू-माफिया वेबसाइट का उद्घाटन किया. इस वेबसाइट के जरिए लोग अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतें www.jansunwai.up.nic.in पर कर सकते हैं.
  
अवैध कब्जों को हटाने के लिए हर तहसील, जनपद, मंडल और राज्य स्तर पर एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया.
  
यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि एंटी भू-माफिया पोर्टल टास्क फोर्स की मदद से अवैध कब्जे वाली जमीन की पहचान की गई है.
  
1035 भू-माफियाओं को चिह्नित कर गुंडा एक्ट के तहत 42, गैंगस्टर एक्ट के तहत 17 और दूसरी धाराओं के अधीन 371 पर कार्रवाई की गई है. यही नहीं करीब 5,895 हेक्टेयर अतिक्रमित भूमि और भू-माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 838 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया है.
  
इसके अलावा ग्रामसभा और राजकीय जमीन पर अवैध तरीके से किए गए कब्जा करने वाले 1,53,808 अतिक्रमणकर्ताओं को चिह्नित किया गया है, जिनके खिलाफ 16,505 राजस्व और सिविल मुकदमे दर्ज किए. वहीं 940 मामलों में कार्रवाई की गई.
  
अब शिकायतकर्ता पोर्टल पर ऑनलाइन प्रार्थना पत्र दे सकेंगे. इसके अलावा अवैध कब्जों को हटाने के लिए हर तहसील, जनपद, मंडल और राज्यस्तर पर एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है. साथ ही पोर्टल के जरिए अब भू-मामले में नामांतरण की प्रक्रिया के लिए आवेदन दिया जा सकेगा.
  
                                            
                                          
                                            
                                                24th June, 2017
                                            
                                        