यूपी विधानसभा के दूसरे चरण के लिए 15 फरवरी को 11 जिलों की 67 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं जिले की 67 सीटों पर मतदान है। दूसरे चरण के लिए 721 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां कुल 2.28 करोड मतदाता है, जिनमें से 1.24 करोड़ पुरुष और 1.04 करोड महिलाएं हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो  67 सीटों में से समाजवादी पार्टी को 34 सीटें मिली थी, जबकि बसपा को 18, बीजेपी को 10, कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीटें हासिल हुई थीं। 
इस चरण में 40 सीटें ऐसी मानी जाती है जहां मुस्लिम मतदाता हार जीत को काफी हद तक तय कर देते हैं। रामपुर में जहां देश में सबसे ज्यादा मुस्लिम मतदाता रहते हैं। वहीं बदायूं में यादवों की बड़ी आबादी है। बदायूं की गुन्नौर सीट ऐसी है, जहां पूरे उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा यादव मतदाता रहते हैं और इस सीट को जीतना समाजवादी पार्टी के लिए नाक का सवाल माना जाता है।
                                            
                                          
                                            
                                                14th February, 2017
                                            
                                        