यूरिड मीडिया:-
  
 भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर बुंदेलखंड पर सियासत करते हुए जनता को लुभाने का प्रयास किया है। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की शुरुवात करते हुए अमित शाह ने सपा सरकार पर तीखे हमले करते हुए कहा कि यूपी सरकार केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को ब्लॉक कर रहा है।
इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बुंदेलखंड के जिसमें यूपी के आठ और मध्यप्रदेश के पांच जिले आते हैं, अगर इनमें अवैध खनन को रोक दिया जाए तो बुंदेलखंड का हर निवासी खुद की कार ले सकेगा।
  
 
और क्या कहा शाह ने... 
  
  
- अमित शाह ने कहा कि मैं आपसे वायदा करता हूं कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो उत्तर प्रदेश देश का सबसे अमीर प्रदेश होगा।
  
 
- उन्होंने कहा कि जनता के पैसे की कोई लूट नहीं होगी, कोई घोटाला नहीं होगा।
  
 
- राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो 5-10 साल में बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कमी को दूर कर दिया जाएगा।
  
 
-  भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश में चार अलग-अलग स्थानों पर       यात्राएं शुरू करने का फैसला किया है।
  
 
क्या है परिवर्तन यात्रा...
  
  
  
यूपी में बीजेपी परिवर्तन यात्राओं के जरिये 17000 किलोमीटर का सफर तय करेगी और इस दौरान 36 बड़ी सभाएं आयोजित कर रही है। परिवर्तन यात्रा 190 दिनों में 75 जिलों से निकलेगी. इस दौरान 4450 स्वागत कार्यक्रम होंगे. इन सभी यात्राओं का समापन 24 दिसम्बर को लखनऊ में होगा. परिवर्तन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 बड़ी रैलियां करेंगे. आपको बता दें कि यूपी चुनाव में बीजेपी का नारा ‘पूर्ण बहुमत, सम्पूर्ण विकास, बीजेपी पर है विश्वास’ होगा।
  
  
                                            
                                          
                                            
                                                8th November, 2016
                                            
                                        