ब्रेकिंग न्यूज़

जाने गाड़ी के टायर काले ही क्यूँ होते है ?

4 of 4
जाने गाड़ी के टायर काले ही क्यूँ होते है ?

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

  •  कार्बन के अलावा इसमें सल्फर भी मिलाया जाता है।
  • कार्बन ब्लैक के कारण इसका रंग काला हो जाता है जो इसे अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से भी बचाती हैं बच्चो की साइकिलों में रंग-बिरंगे टायर देखने को इसलिए मिलते हैं क्योकि वो ज्यादा रोड पर नहीं चलते और उसमे कार्बन ब्लैक नहीं मिलाया जाता और रबड़ भी निम्न कोटि का होता है।