ब्रेकिंग न्यूज़

जाने गाड़ी के टायर काले ही क्यूँ होते है ?

3 of 4
जाने गाड़ी के टायर काले ही क्यूँ होते है ?

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

  • दरअसल टायर बनाते वक़्त इसका रंग बदला जाता है और ये स्लेटी से काला हो जाता है टायर बनाने की प्रक्रिया को वल्कनाइजेशन कहते हैं। 
  • प्राकृतिक रबड़ बहुत ज्यादा मजबूत नहीं होता और यह घिसता भी जल्दी है टायर जो की सड़क की खुरदुरी सतह पर रगड़ता रहता है , ऐसे में प्राकृतिक रबड़ का ज्यादा दिन तक टिक पाना मुश्किल है । 
  • इसलिए इसमें कार्बन ब्लैक मिलाया जाता है इससे ये मजबूत हो जाता है और कम घिसता है।