
उदयपुर
:-
हम सभी भाई बहन के प्यार को तो बरशों से ही देखते आ रहे है लेकिन उदयपुर में भाई बहन की एक अलग तस्वीर देखने को मिली। घटना उदयपुर के सतीरामपुर की है जहां एक बहन अपने भाई की सुलगती चिता लेट गयी। दरअसल, भाई की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, इसके बाद से ही मृतक की बहन गम में डूबी थी। वो भाई की मौत का सदमा बरदास नही कर पाई और उसने जलती चिता पर लेटकर आत्महत्या कर लिया।
दर्दनाक हादसा
--
- पुलिस के अनुसार सतीरामपुर निवासी वेलाराम की गुरुवार शाम को रेलवे स्टेशन के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
- इसके बाद मृतक के शव का दाह संस्कार किया गया।
- दाह संस्कार में शामिल लोगों के घर लौटने के बाद मृतक वेलाराम की छोटी बहन दुर्गा श्मशान घाट पर पहुंची और चिता पर लेट गई।
- जब तक लोगों को इस बात की खबर मिली तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
- बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी।
- शादीशुदा होने के बावजूद भाई के ही साथ रह रही थी।
- महिला के जिंदा चिता में जलने की घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है।
क्लिक करे-- भारत की 5 जगहें जहाँ भारतीयों का ही जाना है मना !
उदयपुर
:-
हम सभी भाई बहन के प्यार को तो बरशों से ही देखते आ रहे है लेकिन उदयपुर में भाई बहन की एक अलग तस्वीर देखने को मिली। घटना उदयपुर के सतीरामपुर की है जहां एक बहन अपने भाई की सुलगती चिता लेट गयी। दरअसल, भाई की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, इसके बाद से ही मृतक की बहन गम में डूबी थी। वो भाई की मौत का सदमा बरदास नही कर पाई और उसने जलती चिता पर लेटकर आत्महत्या कर लिया।
दर्दनाक हादसा
--
--
- पुलिस के अनुसार सतीरामपुर निवासी वेलाराम की गुरुवार शाम को रेलवे स्टेशन के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
- इसके बाद मृतक के शव का दाह संस्कार किया गया।
- दाह संस्कार में शामिल लोगों के घर लौटने के बाद मृतक वेलाराम की छोटी बहन दुर्गा श्मशान घाट पर पहुंची और चिता पर लेट गई।
- जब तक लोगों को इस बात की खबर मिली तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
- बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी।
- शादीशुदा होने के बावजूद भाई के ही साथ रह रही थी।
- महिला के जिंदा चिता में जलने की घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है।
क्लिक करे-- भारत की 5 जगहें जहाँ भारतीयों का ही जाना है मना !
4th July, 2016