
यूरिड मीडिया डेस्क
-- आजकल की जनेरेशन मे हर स्मार्टफोन रखने वालों का WhatsApp जरूरत बन चुका हैं अगर बात मैसेंजिंग की आती है. तो सबसे पहले लोगों की जुबान पर WhatsApp का ही नाम आता है। अब तो Whatsapp का हर कोई दीवाना है क्यूंकी WhatsApp के जरिये लोग अपनों से बहुत जल्द फोटो, टैक्स्ट मैसेज, वीडियो इत्यादि शेयर बड़ी आसानी से कर लेतें है। लेकिन अब भारतवासियों के लिए एक बुरी खबर है क्यूंकी भारत में अब इस पर प्रतिबंध लगने की खबर आ रही है। भारत में WhatsApp पर प्रतिबंध इसलिए हो सकता है क्योंकि Whatsapp ने अपने फीचर में एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन जोड़ा है। यह फीचर भारतीय टेलीकॉम नियमों के खिलाफ बताया गया है।
29 जून को होगी सुनवाई -
व्हाट्स ऐप का लोग अनुचित उपयोग करने लगे हैं साथ ही यह आतंकवादियों के लिए संपर्क और अपना नेटवर्क मजबूत करने का एक नया साधन बन गया है। ऐसे में देश में व्हाट्स ऐप को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 29 जून को सुनवाई करेगा।
आरटीआई एक्टिविस्ट के अनुसार -
आरटीआई एक्टिविस्ट सुधीर यादव की इस याचिका में कहा गया है कि व्हाट्स ऐप ने अप्रैल से ही एन्किप्रशन लागू किया है जिससे इस पर चेट करने वालों की बातें सुरक्षित रहती हैं और यहां तक कि सुरक्षा एजेंसियां भी इन्हें डिकोड नहीं कर सकतीं। याचिका में कहा गया है कि अगर खुद व्हाट्स ऐप भी चाहे तो वह भी इन संदेशों को उपलब्ध नहीं कर सकता।
यूरिड मीडिया डेस्क
-- आजकल की जनेरेशन मे हर स्मार्टफोन रखने वालों का WhatsApp जरूरत बन चुका हैं अगर बात मैसेंजिंग की आती है. तो सबसे पहले लोगों की जुबान पर WhatsApp का ही नाम आता है। अब तो Whatsapp का हर कोई दीवाना है क्यूंकी WhatsApp के जरिये लोग अपनों से बहुत जल्द फोटो, टैक्स्ट मैसेज, वीडियो इत्यादि शेयर बड़ी आसानी से कर लेतें है। लेकिन अब भारतवासियों के लिए एक बुरी खबर है क्यूंकी भारत में अब इस पर प्रतिबंध लगने की खबर आ रही है। भारत में WhatsApp पर प्रतिबंध इसलिए हो सकता है क्योंकि Whatsapp ने अपने फीचर में एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन जोड़ा है। यह फीचर भारतीय टेलीकॉम नियमों के खिलाफ बताया गया है।
-- आजकल की जनेरेशन मे हर स्मार्टफोन रखने वालों का WhatsApp जरूरत बन चुका हैं अगर बात मैसेंजिंग की आती है. तो सबसे पहले लोगों की जुबान पर WhatsApp का ही नाम आता है। अब तो Whatsapp का हर कोई दीवाना है क्यूंकी WhatsApp के जरिये लोग अपनों से बहुत जल्द फोटो, टैक्स्ट मैसेज, वीडियो इत्यादि शेयर बड़ी आसानी से कर लेतें है। लेकिन अब भारतवासियों के लिए एक बुरी खबर है क्यूंकी भारत में अब इस पर प्रतिबंध लगने की खबर आ रही है। भारत में WhatsApp पर प्रतिबंध इसलिए हो सकता है क्योंकि Whatsapp ने अपने फीचर में एंड-टू-एंड इन्क्रिप्शन जोड़ा है। यह फीचर भारतीय टेलीकॉम नियमों के खिलाफ बताया गया है।
29 जून को होगी सुनवाई -
व्हाट्स ऐप का लोग अनुचित उपयोग करने लगे हैं साथ ही यह आतंकवादियों के लिए संपर्क और अपना नेटवर्क मजबूत करने का एक नया साधन बन गया है। ऐसे में देश में व्हाट्स ऐप को बैन करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 29 जून को सुनवाई करेगा।
आरटीआई एक्टिविस्ट सुधीर यादव की इस याचिका में कहा गया है कि व्हाट्स ऐप ने अप्रैल से ही एन्किप्रशन लागू किया है जिससे इस पर चेट करने वालों की बातें सुरक्षित रहती हैं और यहां तक कि सुरक्षा एजेंसियां भी इन्हें डिकोड नहीं कर सकतीं। याचिका में कहा गया है कि अगर खुद व्हाट्स ऐप भी चाहे तो वह भी इन संदेशों को उपलब्ध नहीं कर सकता।
24th June, 2016