
लखनऊ:- चाय जो की आजकल के समय में सभी की जीवनशैली का एक अहम हिस्सा बन चुकी है पर यदि वही चाय जहर बन किसी की मौत की वजह बन जाये तो ये वाकई एक चौकाने वाली बात होगी | ऐसी ही एक चौका देने वाली घटना सामने आई है दरअसल लखनऊ के छठा मील इलाके पर स्थित एक गुमटी पर चाय पीने गए छह लोग बुरी तरह बीमार हो गए | जिनमें में से एक ने ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया | पुलिस ने गुमटी को सील कर वहाँ मौजूद चाय व अन्य सामानों के सैंपल को जाँच के लिए भेज दिया है |
क्या है मामला--
- सिधौली निवासी शिव शर्मा और उनकी पत्नी पुष्पा की छठा मील में चाय की गुमटी है |
- मंगलवार सुबह जौनपुर निवासी डीसीएम चालक सूबेदार के अलावा दिहाड़ी मजदूर - तोताराम, प्रदीप, रिंकू, सुरेश, किशोर और खुद शिव शर्मा ने चाय पी |
- चाय पीकर डीसीएम में सोने गए सूबेदार ने थोड़ी देर बाद तबीयत खराब होने की बात कही |
- तब तक शिव और कुछ मजदूरों की भी तबीयत खराब होने लगी थी |
- मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को ट्रामा सेंटर भेजा |
- ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने सूबेदार को मृत घोषित कर दिया |
- मौके पर एएसपी टीजी, मड़ियांव थाने की पुलिस के अलावा फरेंसिक व फूड सेल की टीम भी मौके पर पहुंची |
- पुलिस के मुताबिक बाकी की हालत में सुधार है |
- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सूबेदार ने पहले मीट-शराब खाने-पीने के बाद चाय पी थी |
- ऐसे में फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है |
18th May, 2016