
यूरीड मीडिया- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दोपहर 12 बजे अचानक अंधेरा छा गया. तेज आंधी-तूफान के साथ आसमन में काले-काले बादल दिखाई देने लगे. अचानक छाए अंधेरे और तेज आंधी की वजह से कई जगह जाम लग गया. थोड़ी देर बाद तेज बारिश शुरू हो गई है. लखनऊ के अलावा आसपास के सभी जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया था. लखनऊ में आज सुबह तेज धूप खिली हुई थी, लेकिन मौसम का मिजाज अचानक दोपहर साढ़े 11 बजे बिगड़ा और देखते ही देखते 12 बजे तक अंधेरा छा गया. इसके बाद तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश हो रही है. सिर्फ लखनऊ ही आसपास के जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है.
23rd May, 2022