 
                                            
                                            
                                        
                                        
											यूरीड मीडिया- शिवपाल यादव वृंदावन से सामाजिक परिवर्तन यात्रा पर निकल रहे हैं। यात्रा पर निकलने से पहले शिवपाल ने बांके बिहारी मंदिर में पूजा पाठ किया। शिवपाल यादव की रथयात्रा को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत बताया जा रहा है। लंबे समय से इस बात की चर्चा चल रही थी कि दोनों पार्टियों में चुनाव को लेकर गठबंधन हो जाएगा। लेकिन, अखिलेश और शिवपाल तो अब तक बातचीत के लिए भी राज़ी नहीं हुए हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में मुलायम परिवार में कलह के कारण समाजवादी पार्टी की ज़बरदस्त हार हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि इटावा, मैनपुरी, फ़िरोज़ाबाद, आगरा, बदायूं और औरैया जैसे ज़िलों में शिवपाल यादव का अब भी राजनैतिक दबदबा बना हुआ है। अगर समाजवादी पार्टी ने उनसे गठबंधन नहीं किया तो फिर अखिलेश को कुछ नुक़सान हो सकता है। ऐसे कयास है कि शिवपाल चाहते हैं कि उनके बेटे आदित्य और उनके समर्थकों को टिकट मिल जाए लेकिन अखिलेश यादव इतनी सीटें देने को तैयार नहीं है।
  
                                            
                                          
                                            
                                                12th October, 2021
                                            
                                        
 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                