 
                                            
                                            
                                        
                                        
											लखनऊ, यूरीड मीडिया न्यूज। रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी में कोसी नदी की जमीन के मामले में अजीमनगर पुलिस ने सांसद आजम खां से पूछताछ की। शहर कोतवाली पुलिस ने सांसद के करीबी ठेकेदार इस्लाम खां को गिरफ्तार कर लिया है। अजीमनगर थाने के एसएसआई अनंकगापल मिश्रा ने जौहर यूनिवर्सिटी पहुंचकर  आजम खां से पूछ-ताछ की। उनके बयान दर्ज किये गये। जमीन को लेकर आजम खां कहते रहे है कि सरकार से खरीदी है जबकि प्रशासन ने रिपोर्ट में लिखा है कि जमीन नदी क्षेत्र की है और इसे किसी को नहीं दिया जा सकता हैं।
  
                                            
                                          
                                            
                                                9th December, 2019
                                            
                                        
 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                