 
                                            
                                            
                                        
                                        
											लखनऊ, यूरीड मीडिया न्यूज। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी पीएमएवाई के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले सिटी लेवल टेक्निकल कमेटी सीएलटीसी के दो  इंजीनियर की सेवा समाप्त कर दी गई। योजना की धीमी प्रगति पर नोडल एजेंसी सूडा के निदेशक उमेश प्रताप सिंह ने फिरोजाबाद के प्रमोद कुमार कश्यप और हाथरस के वसीमुल हक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। वही 18 जिलों के सीएलटीसी इंजीनियरों को भी नोटिस दिया है। साथ ही सुधार होने तक वेतन रोक दिया गया।
  
                                            
                                          
                                            
                                                3rd December, 2019
                                            
                                        
 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                 
                                                    
                                                