लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज।  पिछले दो वर्ष से समाजवादी परिवार में चल रहे घमासान की स्थिति अब धीरे-धीरे स्पष्ट होती जा रही है। शिवपाल सिंह यादव को मुलायम का संरक्षण नही है। शिवपाल ने 29  अगस्त को सपा से नाता तोड़ने के बाद सेक्युलर मोर्चे का गठन किया था और बार-बार यह दावा कर रहे थे कि नेता जी आर्शीवाद है और वह उनके साथ है। मुलायम सिंह यादव की चुप्पी से शिवपाल के दावे को बल मिल रहा था। 23 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित साईकिल रैली के समापन समारोह में मुलायम की उपास्थिति और यह कहना है कि सपा युवाओं की पार्टी है और कभी बूढ़ी  नहीं होगी। मुलायम के साथ रामगोपाल और अखिलेश यादव भी थे। अखिलेश के साथ मंच पर मुलायम सिंह ने शिवपाल को लेकर पूरी बात नही कही लेकिन यह सकेंत दे दिया कि वह अखिलेश के साथ है।
  
                                            
                                          
                                            
                                                24th September, 2018
                                            
                                        