लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाषण के दौरान कहा कि यूपी में अब तक 1200 से ज्यादा एंकाउंटर हुए। आगे उन्होने कहा कि यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा यह जारी रहेगा। जबतक अपराधियों के हौसले बुलंद रहेंगे तक तक एंकाउंटर का सिलसिला चलता रहेगा।
  
बजट सत्र से पहले आज सीएम योगी ने विधानपरिषद में कहा, प्रदेश के 22 करोड़ लोगों के सुरक्षा का दायित्व सरकार का है। इसलिए सरकार अपराधियों को पनपने नहीं देगी। आकड़ा देते हुए उन्होने कहा अब तक उत्तर प्रदेश में 1200 एंकाउंटर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हुए है। अपराधियों के बुलंद हौसलो को तोड़ने के लिए यह आगे जारी रहेगा। आगे उन्होने कहा कि विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं है सरकार को घेरने का।
  
                                            
                                          
                                            
                                                15th February, 2018
                                            
                                        