
डरबन में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत से हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस अपने खिलाड़ियों से काफी निराश हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की शानदार पारी को लेकर डुप्लेसिस ने अपने खिलाड़ियों को खूब खरी-खोटी सुनाई है। डुप्लेसिस का कहना है कि वह अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से काफी निराश हैं। डुप्लेसिस ने कहा “हमें जैसी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी हमने वैसी नहीं की। निश्चित ही यह स्कोर पर्याप्त नहीं था। मुझे लगता है कि हमने 50-60-70 रन कम बनाए हैं। क्रिस ने बहुत अच्छी साझेदारी निभाई लेकिन बल्लेबाजों के प्रदर्शन से हम काफी निराश हैं।”
उन्होंने कहा “जब आपको पांच रन प्रति ओवर की दर से लक्ष्य हासिल करना हो तो रन बनाना काफी आसान होता है। क्षेत्ररक्षण में हर तरह का प्रयास किया लेकिन विराट और रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी की।” दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डुप्लेसिस क्षेत्ररक्षण करते समय कोहली का कैच लेने के प्रयास में चोटिल हो गये थे। इस पर उन्होंने कहा कि उनकी उंगली पर लगी चोट गंभीर नहीं है। उंगली पर केवल कुछ निशान हैं और वे अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं।