नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज मंगलवार को जीएसटी लॉन्च को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जीएसटी के लिए उस वक्त विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। 1 जुलाई से देश भर में जीएसटी लागू किया जाना है। इस नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली की शुरूआत 30 जून की आधी रात को संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय कक्ष में होगी।
  
जेटली द्वारा कही गई खास बातें
  
माननीय राष्ट्रपति की मौजूदगी में जीएसटी लॉन्च होगा, केरल में भी अगले हफ्ते तक यह कानून बन जाएगा, जीएसटी के बाद कुछ समय के लिए चुनौतियां का सामना करना पड़ेगा 
  
मध्यम से लंबी अवधि के बीच केंद्र और राज्य का राजस्व जीएसटी के जरिए बढ़ेगा
  
जीएसटी का शुभारंभ कार्यक्रम संसद के सेंट्रल हॉल में होगा। सांसदों, मुख्यमंत्रियों और राज्यों के वित्त मंत्रियों को आमंत्रित किया जा रहा है। सरकार संभवत: पहली बार नई कराधान प्रणाली शुरू करने के लिये केंद्रीय कक्ष का उपयोग करेगी. नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली 2,000 अरब डॉलर से अधिक अर्थव्यवस्था को नया रूप देगी।
  
                                            
                                          
                                            
                                                20th June, 2017
                                            
                                        