
तिरुवनंतपुरम. 23 साल की एक युवती ने रेप की कोशिश करने वाले आश्रम के एक मंहत के प्राइवेट पार्ट्स चाकू से काट दिए. कोल्लम में शतांभी आश्रम पनमना से ताल्लुक रखने वाला 54 साल का हरिस्वामी अभी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने बताया कि स्वामी तब से शारीरिक उत्पीड़न कर रहा है जब वह दसवीं में थी. केरल के सीएम विजयन ने लड़की के इस कदम की तारीफ करते हुए उसे बहादुर बताया है.
यह वारदात शुक्रवार रात की है. जब हरिस्वामी ने लड़की का उसके घर में रेप करने की कोशिश की तब विरोध और बचाव में उसने आरोपी के प्राइवेट पार्ट्स चाकू से काट दिए. आरोपी कोल्लम के शतांभी स्वामी आश्रम से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है हालांकि आश्रम प्रशासन ने इससे इनकार किया है.
आश्रम के एक व्यक्ति ने बताया, '15 साल पहले वह आश्रम में ब्रह्मचारी था, लेकिन बाद में उसने आश्रम छोड़ दिया. यह पता चला है कि वह आश्रम का नाम गलत तरह से प्रयोग कर रहा था.' पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता काफी सालों से बिस्तर पर हैं वहीं, मां हरिस्वामी को घर पर पूजा करवाने के बुलाती रहती थीं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और लड़की की मां पर भी केस दर्ज किया जा सकता है. पुलिस का मानना है कि संभव है कि लड़की की मां इस बारे में पहले से जानती हो.
20th May, 2017