इलाहाबाद-- यूपी विधानसभा की शुरुआत हो चुकी है। जैसे जैसे चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे नेताओं की जुबानी जंग तेज हो रही है। हाल ही में बसपा में शामिल हुए कौमी एकता दल के नेता अफजल अंसारी ने पीएम मोदी को बेवकूफ कहा साथ ही अखिलेश और राहुल को लल्लू पप्पू का खिताब भी दे दिया।
अफजल अंसारी ने पीएम मोदी को बताया बेवकूफ
आपको बता दें कि सपा में शामिल होने की उम्मीद लगाये कौमी एकता दल को जब अखिलेश की तरफ से फटकार मिली तब उसने हाथी की सवारी कर ली।
अब लगातार सपा सरकार पर निशाना साध रहें हैं।
बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे अफजल अंसारी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुये कहा कि वह मीडिया के सामने कहते हैं दलितों को मत मारो मुझे मार दो। इस बयान को बेवकूफी भरा बताते हुये कहा कि इतना कमजोर प्रधानमंत्री कभी देखा है क्या।
इसके बाद भी वो नहीं रुके उन्होंने कहा कि भाजपा तो यूपी में है ही नहीं सपा भी डूब गयी कांग्रेस के पप्पू और सपा के लल्लू से। उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस, राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बाद भी सभी पार्टियां एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगीं।
                                            
                                          
                                            
                                                14th February, 2017
                                            
                                        