ब्रेकिंग न्यूज़

यूपी चुनाव 2017: चुनावी हिंसा की आशंका, आसान नही होगा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना

8 of 8
यूपी चुनाव 2017: चुनावी हिंसा की आशंका, आसान नही होगा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना

आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है

स्लाइडशो दोबारा देखें

यदुबंश की कलह ने साख खोयी--

पिछले कई माह से प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक ताकतवर यदुबंश (मुलायम परिवार) की कलह ने समाजवादी को बड़ा बट्टा लगाया है। इन तमाम उंच-नीच के बीच चुनाव से कुछ माह पूर्व सैफई के यादव कुल में सत्ता को लेकर जो संघर्ष शुरु हुआ है, उसने पूरे राजनीतिक समीकरण को बदल दिया है। यदुबंश एकता को जो भी दावा करे परन्तु इस घटना ने सपा के राजनीतिक भविष्य की पटकथा लिख दी है। यह संघर्ष आैर बढ़ने के ही आसार है। चुनाव बाद ही इसका पटाक्षेप होने की संभावना है। ऐसे में सपा के पास भी यादव समर्थकों के अलावा मुस्लिमों के ही साथ का विश्वास है। यादवी कलह से मुसलमान भी असमजंस की स्थिति में आ गया है। वैसे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी के रजत जयन्ती समारोह तथा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह में पुत्र अखिलेश सरकार की प्रशंसा कर अपने वारिस की राजनीतिक मंशा जाहिर कर दी है। इस यादवी कलह से मुलायम के दोनों भाइयों राम गोपाल यादव तथा शिवपाल यादव की भी राजनीतिक महत्वाकांछा उजागर हो गयी है आैर अमर सिंह की दलाली का पर्दाफाश हो गया। मुलायम ने अपने इस चरखा दाव से भाइयों आैर दोस्त को असली चेहरा दिखा दिया है।