यूरिड मीडिया
  
  
:-
  
 सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी पर फूट डाल रहे लोगों पर आज गाज गिरा दी है। एक तरफ तो सीएम अखिलेश ने शिवपाल सहित 6 अन्य मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया तो वहीं दूसरी ओर पार्टी को लेकर लोगों की असमंजस की भावना को भी खत्म करते हुए बयान दिया है। अखिलेश ने कहा कि पार्टी कतई नहीं टूटेगी।आगे उन्होने कहा कि अमर सिंह ने पार्टी में आग लगाई है और उनपर एक्शन होगा। 
  
और क्या कहा अखिलेश ने...
  
  
- अमर सिंह ने घर में आग लगाई है और उन पर एक्शन होगा। 
  
 
- पार्टी में ही रहूँगा। 
  
 
- पार्टी तोड़ने की बात गलत ।
  
 
- नेता जी के जन्मदिन से पहले एक्सप्रेस वे का तोहफा दूंगा।
  
 
- नेता जी के खिलाफ बात करने वालों पर एक्शन होगा। 
  
 
                                            
                                          
                                            
                                                23rd October, 2016
                                            
                                        