
यूरिड मीडिया ब्यूरो
:-
इंटरनेट की दुनिया में इन ऑफर की बरसात हो रही है। एक तरफ जहां जियो अपने ग्राहकों को इंटरनेट की बेहतरीन सेवा दे रहा है, तो वही अब अन्य कंपनी भी लोगो को लुभाने के एक-एक नया ऑफर लेकर मैदान में आ रहै हैं। इसी के चलते एयरटेल एक बम्पर ऑफर दिया है। जिसे सुन कर आप भी खुश हो जाएंगे।
अधिक ग्राहक जोड़ने का लक्ष्य
:-
- ग्राहकों को अधिक संख्या में जोड़ने के लिए अब एयरटेल ने नए 4जी मोबाइल हैंडसेट खरीदने वालों के लिए नए प्लान का ऐलान किया है।
- आपको बता दें की एयरटेल यह सुविधा कुछ इस तरह से दे रही है नए 4जी हैंडसेट खरीदन पर रिचार्ज करवाने पर 259 रूपये में 10 जीबी डाटा मिलेगा।
- उसके बाद का अन्य 9 जीबी का डाटा ग्राहकों को एयरटेल के माध्यम से लेना होगा। आपको बता दें की यह डाटा कुल 28 दिनों तक का होगा।
- अब यह सुविधा पुरे भारत में शुरू हो गई है।
20th October, 2016