जवानों की शहादत पर की अपमानजनक टिप्पणी, बोले, 'हमने कहा था फोर्स में जाओ?'
3 of
6

यूरिड मीडिया:- जब से भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को देश से बाहर करने की आवाज उठी है तब से ही तमाम बुद्धिजीवी, राजनेता और इसके साथ ही फिल्मी कलाकार भी इस मुद्दे पर अपनी राय देने में पीछे नहीं हट रहे हैं। अभी हाल ही में एक टीवी चैनल के डिबेट कार्यक्रम में पाकिस्तानी कलाकारों को देश से बाहर करने के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए अभिनेता ओम पुरी ने सेना के जवानों के प्रति विवादास्पद बयान दिया है।
जवानों के लिए बेतुके बोल...
जवानों के लिए बेतुके बोल...
जवानों के लिए बेतुके बोल...
जब उनसे उरी हमले में शहीद हुए 19 जवानों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होने बोला कि, "तो क्या हमने उनसे कहा था की फोर्स में जाएं? इस पर आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि, "15-20 लोगों को तैयार करें जो शरीर पर बम बांधकर पाकिस्तान जाएँ और वहाँ सब तोड़फोड़ कर दें।"
जब उनसे उरी हमले में शहीद हुए 19 जवानों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होने बोला कि, "तो क्या हमने उनसे कहा था की फोर्स में जाएं? इस पर आगे बोलते हुए उन्होने कहा कि, "15-20 लोगों को तैयार करें जो शरीर पर बम बांधकर पाकिस्तान जाएँ और वहाँ सब तोड़फोड़ कर दें।"
भारत और पाकिस्तान को इज़राइल और फिलिस्तान न बनाएं...
भारत और पाकिस्तान को इज़राइल और फिलिस्तान न बनाएं...
आगे बात करते हुए उन्होने कहा कि, "भारत और पाकिस्तान को इज़राइल और फिलिस्तान न बनाएं। उन्होने कहा कि देश के कई लोगों के परिवार पाकिस्तान में और वहाँ के कई लोगों के परिवार यहाँ रहते हैं, ऐसे में जंग कि बात करने के बजाए सुलह के रास्ते तलाशने चाहिए। उन्होने कहा कि मेरे पिता भी फौज में थे।"
उन्होने कहा कि कलाकारों को बैन करने से देश के हालात नहीं बदलेगें। कला और राजनीती को अलग-अलग रखना चाहिए। पाकिस्तानी कलाकार सरकार की अनुमति से आते हैं इसलिए उनको परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
सलमान खान का हुआ था विरोध...
सलमान खान का हुआ था विरोध...
अभी हाल ही में जब सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों की तरफदारी करते हुए कहा था कि आतंकवाद और कलाकार दोनों अलग-अलग मुद्दे हैं। इनको एक साथ नहीं मिलाना चाहिए। सलमान ने आगे कहा कि कलाकार सरकार से वीजा लेकर आते हैं। उन्हें हमारी सरकार वीजा देती है। ऐसे में वो आतंकवादी कैसे हो सकते हैं। सलमान के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने तो यहाँ तक दिया कि सलमान अपना मुह बंद रखा करें। उनको सिर्फ अपनी फिल्मों कि ही फिक्र है। उनको सिर्फ इस बात से मतलब है की उनकी फिल्म पाकिस्तान में अच्छा मुनाफा कमाए।
सलमान जाएँ पाकिस्तान...
सलमान जाएँ पाकिस्तान...
सलमान पर हमला बोलते हुए एमएनएस नेता मनीषा ने कहा था कि, "सलमान को अगर पाकिस्तानी कलाकारों की इतनी ही फिक्र है तो उनको भी पाकिस्तान ही चले जाना चाहिए।"
एमएनएस ने उठाई थी मांग...
एमएनएस ने उठाई थी मांग...
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना कि फिल्म इकाई चित्रपट सेना के नेता अमेय खोपकर ने बयान दिया था कि पाकिस्तान कलाकार 48 घंटे के अंदर भारत छोड़ दें नहीं तो उनको धक्के मर कर मुंबई से बाहर किया जाएगा। इसके बाद से ही इस मुद्दे पर बयानबाजी का दौर शुरू हो गया। सलमान खान ने इस मुद्दे पर पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन के सुर बुलंद किए तो अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि देश से बढ़कर कुछ भी नहीं है।






आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है
स्लाइडशो दोबारा देखें