
प्रियम पाठक (यूरिड मीडिया ब्यूरो)
लखनऊ
:-
देवरिया से दिल्ली तक काग्रेंस की 2500 किलोमीटर की किसान यात्रा के कुछ रोचक पहलु भी सामनें आ रहै है। कि प्रचार के मास्टरमाइंड प्रशांत किशोर (पीके) ने खाट पंचायतो का आयोजन सुनियोजित तरीके से किया हो। काफी हद तक ये भी संभव है की खाट सभा में होने वाली ये लूट पीके की सोची समझी रणनीति का अहम हिस्सा हो। क्योकी इस खाट की लूट को जिस तरह से सभी इलेक्ट्रानिक न्यूज चैनलो व अखबारों ने प्रमुखता से दिखाया है और इससे काग्रेंस व राहुल बाबा को जो लोकप्रियता मिली है वो लाखो रुपए खर्च करके भी नही मिल सकती थी।
हर जिले मे एक या दो खाट सभा
:-
2500 किलोमीटर की इस किसान यात्रा के दौरान राहुल 39 जिलों व 233 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे और इस दौरान वे सभी जिलों में वे एक या दो खाट सभा करेंगे।
पीके का प्लान
:-
- इस किसान यात्रा का प्लान प्रचार के मास्टरमाइंड प्रशांत किशोर (पीके) ने तय किया है।
- इस यात्रा से वे प्रदेश में लुप्त हुई काग्रेंस की लोकप्रियता को वापस लाने कोशिश कर रहे है।
- बीते कुछ समय से प्रदेश में काग्रेंस की स्थिति काफी निराशाजनक रही है।
- फिर चाहे 2014 के लोकसभा चुनाव की बात हो या 2012 के विधानसभा चुनाव, दोनों में ही काग्रेंस की कुछ खास सफलता नही मिली है. 2012 के विधानसभा चुनाव में जहां काग्रेंस को केवल 29 सीटें मिली थी तो वही 2014 के लोकसभा चुनाव में काग्रेंस को मात्र 2 ही सीटें मिली।
10th September, 2016