जौनपुर:- राहुल गांधी की किसान यात्रा आज जौनपुर पहुंची है। जहां वह कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ जैसे मुद्दो को उठाएंगे। वह यहां से जिला मुख्यालय आकर शहर में भंडारी रेलवे स्टेशन से सब्जीमंडी, कोतवाली, ओलंदगंज, रोडवेज होते हुए खरका तिराहा स्थित गांधी जी की प्रतिमा स्थल तक 'रोड शो' करेंगे।
  
  
किसानों से करेंगे मुलाकात-
  
- सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी दीवानी कचहरी स्थित डॉ. बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद खरका तिराहे पर कुछ किसानों से मुलाकात करेंगे। 
  
 
- इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुओं के शिष्टमंडल, व्यापार मंडल, अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल और समाज के अन्य तबकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानेंगे।
  
 
- इसके बाद आजाद स्कूल सबरहद में नुक्कड़ सभा और गुरैनी में लंच करेंगे। 
  
 
- शहर में दिन में करीब एक बजे पहुंचने के बाद वह भंडारी रेलवे स्टेशन से खरका तिराहे तक रोड शो करेंगे।
  
 
- किसान यात्रा और रोड शो से संबंधित क्षेत्रों में राहुल के आगमन से पहले यातायात पूरी तरह बैन रहेगा।
  
 
- एसपी अतुल सक्सेना ने बताया कि राहुल के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
  
 
- जिले की फोर्स के साथ ही बड़ी तादाद में बाहर से भी आए सुरक्षाबल को तैनात किया जाएगा।
  
 
- कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी के जवान यहां डेरा डाल चुके हैं।
  
 
                                            
                                          
                                            - सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी दीवानी कचहरी स्थित डॉ. बीआर अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद खरका तिराहे पर कुछ किसानों से मुलाकात करेंगे। 
 - इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुओं के शिष्टमंडल, व्यापार मंडल, अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधिमंडल और समाज के अन्य तबकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानेंगे।
 - इसके बाद आजाद स्कूल सबरहद में नुक्कड़ सभा और गुरैनी में लंच करेंगे। 
 - शहर में दिन में करीब एक बजे पहुंचने के बाद वह भंडारी रेलवे स्टेशन से खरका तिराहे तक रोड शो करेंगे।
 - किसान यात्रा और रोड शो से संबंधित क्षेत्रों में राहुल के आगमन से पहले यातायात पूरी तरह बैन रहेगा।
 - एसपी अतुल सक्सेना ने बताया कि राहुल के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
 - जिले की फोर्स के साथ ही बड़ी तादाद में बाहर से भी आए सुरक्षाबल को तैनात किया जाएगा।
 - कार्यक्रम के मद्देनजर एसपीजी के जवान यहां डेरा डाल चुके हैं।
 
                                                10th September, 2016
                                            
                                        