
यूरिड मीडिया डेस्क:-
क्या अपने कभी सोचा है की हवाई सफर के दौरान आपको हवाई जहाज के अंदर बैठते ही मोबाइल फोन बंद करने को क्यूँ कहा जाता है। जिसके बाद आप न चाहते हुए भी अपना मोबाइल या तो स्विच ऑफ कर देते या फिर फ्लाइट मोड़ पर डालना पड़ता है । आखिर क्यूँ हमारे मोबाइल के आन या ऑफ होने से हवाई जहाज के स्टाफ को परेशानी होती है ? चलिये जानते है कीे इसका कारण क्या है...
मोबाइल बंद कराने का कारण:-
- असल में हवाई जहाज के पायलट को जरुरी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हमेशा “एयर ट्रैफिक कंट्रोलर” यानि आकाशीय ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले केंद्र से जुड़ा रहना पड़ता है।
- वहाँ से पायलट को कई प्रकार की जरुरी सूचनाएं तथा दिशा आदि का सही ज्ञान मिल पाता है।
- लेकिन यदि आप उस समय अपना मोबाइल प्रयोग कर रहें होते हैं तो पायलट तक पहुंचने वाली उन जरुरी सूचनाओं की तरंगो में बाधा पड़ती है,
- जिसके कारण पायलट को सही से सूचना नहीं मिल पाती है और खतरा पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है।
- हालांकि अभी तक इसकी वजह से कोई दुर्घटना नहीं हो पाई है परन्तु इसकी वजह से होने वाली आवाज से पायलट मानसिक रूप से थोड़ा डिस्टर्ब जरूर हो जाता है तो आगे से आप जब कभी हवाई जहाज में जाए तो सभ्यता के साथ में अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड़ पर डाल दें।
यूरिड मीडिया डेस्क:-
क्या अपने कभी सोचा है की हवाई सफर के दौरान आपको हवाई जहाज के अंदर बैठते ही मोबाइल फोन बंद करने को क्यूँ कहा जाता है। जिसके बाद आप न चाहते हुए भी अपना मोबाइल या तो स्विच ऑफ कर देते या फिर फ्लाइट मोड़ पर डालना पड़ता है । आखिर क्यूँ हमारे मोबाइल के आन या ऑफ होने से हवाई जहाज के स्टाफ को परेशानी होती है ? चलिये जानते है कीे इसका कारण क्या है...
मोबाइल बंद कराने का कारण:-
- असल में हवाई जहाज के पायलट को जरुरी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए हमेशा “एयर ट्रैफिक कंट्रोलर” यानि आकाशीय ट्रैफिक को कंट्रोल करने वाले केंद्र से जुड़ा रहना पड़ता है।
- वहाँ से पायलट को कई प्रकार की जरुरी सूचनाएं तथा दिशा आदि का सही ज्ञान मिल पाता है।
- लेकिन यदि आप उस समय अपना मोबाइल प्रयोग कर रहें होते हैं तो पायलट तक पहुंचने वाली उन जरुरी सूचनाओं की तरंगो में बाधा पड़ती है,
- जिसके कारण पायलट को सही से सूचना नहीं मिल पाती है और खतरा पैदा होने की संभावना बढ़ जाती है।
- हालांकि अभी तक इसकी वजह से कोई दुर्घटना नहीं हो पाई है परन्तु इसकी वजह से होने वाली आवाज से पायलट मानसिक रूप से थोड़ा डिस्टर्ब जरूर हो जाता है तो आगे से आप जब कभी हवाई जहाज में जाए तो सभ्यता के साथ में अपने मोबाइल को फ्लाइट मोड़ पर डाल दें।
2nd September, 2016