
नई दिल्ली:-
हर कोई स्टार बनने के सपनों को लेकर मुंबई आता है जिनमें से कुछ लोगो को उस मुकाम पर पहुंचने का मौका भी मिलता है लेकिन कुछ लोगो को इस मायानगरी में आने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है, ऐसे ही सपनों को लेकर मॉडल बनने आई करमजीत उर्फ नेहा ने शायद यह कभी नही सोचा होगा कि जिस मायानगरी में स्टार बनने का ख्याब देख रही है उसका ख्याब एक ख्याब बनकर ही रह जाएगा। इस सपने को कहीं दूर छोड़ नेहा फस जाती है लव इन रिलेशनशिप में जिसमें आखिर में आकर उसको नसीब होती है मौत। नेहा और देवराज के इस मामले में पुलिस ने खुदकुशी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर भारत गायकवाड़ ने बताया कि जांच में पता चला है कि नेहा की साल 2012 में शादी हुई थी।
- जिनका दो महीने में तलाक हो गया था।
- इसके बाद वह दिल्ली में कुछ महीने प्राइवेट काम करके मुंबई आ गई।
- वह मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा रही थी।
- यहां एक पार्टी के दौरान नेहा की मुलाकात दीपेंद्र सिंह उर्फ देवराज नामक शख्स से हुई।
- जहां नेहा और देवराज में दोस्ती हो जाती है और यह दोस्ती बाद में प्यार में तब्दील हो जाती है।
- उसके बाद दोनों चार बंगला इलाके में किराए के फ्लैट में रहने लगे।
- बताया जा रहा है कि देवराज आर्ट डायरेक्टर है और फिल्मों में भी काम करता है।
- वह एक फिल्म में आतंकी अबू हमजा का रोल भी कर चुका है।
- नेहा के परिवार में माता-पिता और भइया-भाभी का निधन हो चुका है।
- इसके बाद से नेहा उदास रहने लगी थी।
- दिल्ली में भी एक बार खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थी।
- नेहा और देवराज की फैमली एक-दूसरे को जानती है।
- घटना के दिन देवराज घर से बाहर था।
- अंदर जाकर देखने पर उसे नेहा की लाश फांसी से लटकती हुई मिली।
- जिसके बाद पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची और शव को फासी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हर कोई स्टार बनने के सपनों को लेकर मुंबई आता है जिनमें से कुछ लोगो को उस मुकाम पर पहुंचने का मौका भी मिलता है लेकिन कुछ लोगो को इस मायानगरी में आने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ती है, ऐसे ही सपनों को लेकर मॉडल बनने आई करमजीत उर्फ नेहा ने शायद यह कभी नही सोचा होगा कि जिस मायानगरी में स्टार बनने का ख्याब देख रही है उसका ख्याब एक ख्याब बनकर ही रह जाएगा। इस सपने को कहीं दूर छोड़ नेहा फस जाती है लव इन रिलेशनशिप में जिसमें आखिर में आकर उसको नसीब होती है मौत। नेहा और देवराज के इस मामले में पुलिस ने खुदकुशी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
15th July, 2016