
यूरीड मीडिया डेस्क:-
टीम इंडिया के नए कोच के ऐलान जल्द ही हो सकता है । बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा की गुरुवार शाम तक टीम इंडिया के नए कोच की घोषणा कर दी जाएगी । टीम इंडिया के नए कोच के लिए कुल 57 आवेदन मिले थे जिनमें कई विदेशी नाम भी शामिल थे । टीम इंडिया के नए कोच के लिए अगर प्रमुख दावेदार की बात की जाए तो महान गेंदबाज अनिल कुंबले व पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है ।
आवेदनों में भारतीय समेत कई विदेशी नाम भी शामिल है जिनमें रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, संदीप पाटिल, वेंकटेश प्रसाद, लालचंद राजपूत, विक्रम राठौर, प्रवीण आमरे, ऋषिकेश कानितकर, बलविंदर संधू और सुरेंदर भावे शामिल हैं । इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी और स्टुअर्ट लॉ के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल वेटोरी का नाम भी शामिल है ।
अनिल कुंबले
- यह जिम लेकर के बाद विश्व के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होने टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लिए हैं।
- कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में अप्रैल 1990 में पदार्पण किया था ।
- अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच की 236 पारियों में 619 विकेट लेकर टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज बने हुए हैं ।
- 271 एकदिवसीय मैच की 265 पारियों में 337 विकेट लेने का गौरव भी उनके नाम है ।
रवि शास्त्री
- करीब दो वर्षों तक टीम इंडिया के डायरेक्टर रह चुके शास्त्री ने अब फुल टाइम कोच बनने के लिए आवेदन किया है ।
- उनके डायरेक्टर रहने के दौरान टीम इंडिया वनडे और टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची ।
23rd June, 2016