
मुरादाबाद
:-
मुरादाबाद के नानकार गांव में एक खोफनाक मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों के लिए एक कार कब्र बन गई। दोनों बच्चो का नाम काशिफ और शाहरान बताया जा रहा है ये दोनों बाहर अपने गाँव में खेल रहे थे तभी अचानक खेलते- खेलते दोनों गांव के बाहर एक कार में जा पहुंचे। वह दोनों कार के अंदर गए तो लेकिन दौबरा बाहर जिंदा नहीं निकल सके। एक तरफ जहा बच्चों को ख़ोजा जा रहा था तो वही दूसरी ओर कार में बच्चों की सांसे जिंदगी से नाता तोड़ रही थी। जबतक लोग कार तक पहुँचे तबतक दोनों बच्चों की जान जा चुकी थी। लेकिन मौत कि वजह सही पता नही चल सकी।
वारदात
--
- मृतक काशिफ के पिता इमरान ने बताया कि दोनों बच्चे नल पर नहाकर आए थे , बाद में हमारे साथ खाना खाया था और खेलने चले गए थे।
- हम लोगो ने सोचा की बच्चे यहीं कही खेल रहे होगें, लेकिन काफी देर तक नहीं आने पर सभी उनको खोजने में लग गए।
- बच्चों की दर्दनाक मौत पर पुलिस भी गांव पहुंची, लेकिन परिवार वालों को अब थाना पुलिस से क्या मिलता।
- बच्चों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर दिया है.
:-
मुरादाबाद के नानकार गांव में एक खोफनाक मामला सामने आया है। यहां दो बच्चों के लिए एक कार कब्र बन गई। दोनों बच्चो का नाम काशिफ और शाहरान बताया जा रहा है ये दोनों बाहर अपने गाँव में खेल रहे थे तभी अचानक खेलते- खेलते दोनों गांव के बाहर एक कार में जा पहुंचे। वह दोनों कार के अंदर गए तो लेकिन दौबरा बाहर जिंदा नहीं निकल सके। एक तरफ जहा बच्चों को ख़ोजा जा रहा था तो वही दूसरी ओर कार में बच्चों की सांसे जिंदगी से नाता तोड़ रही थी। जबतक लोग कार तक पहुँचे तबतक दोनों बच्चों की जान जा चुकी थी। लेकिन मौत कि वजह सही पता नही चल सकी।
--
20th June, 2016