
यूरिड मीडिया डेस्क:-
अगर आप भाप निकलती हुई चाय पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाए क्यूंकि गरम चाय पीने से आपकी भोजन नली पर असर पड़ता तो है, लेकिन इससे कैंसर के होने का भी खतरा रहता है। इस बात का खुलासा किया है संयुक्त राष्ट्र की कैंसर एजेंसी ने। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर आईएआरसी के निर्देशक क्रिस्टोफर वाइल्ड ने कहा कहा है कि '' रिसर्च परिणाम से पता चलता है कि अगर आप बहुत गरम पेय पदार्थ लेते हैं तो आपको भोजनपदार्थ वाली नली का कैंसर हो सकता है।" इसकी सबसे बड़ी वजह है , शरीर के सामान्य तापमान से ज्यादा गरम पेय पदार्थ का लेना |
समीक्षा की और ये निष्कर्ष निकाला--
- एजेंसी ने कैंसर के कारण पर करीब 1000 वैज्ञानिक अध्ययनों की समीक्षा की और ये निष्कर्ष निकाला।
- एजेंसी ने पाया कि कोई भी पेय पदार्थ ऐसा नहीं जिसमें कैंसर का अधिक खतरा दिखता हो लेकिन कुछ तथ्य जरूर सामने आए कि अगर पेय पदार्थों को 65 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा के तापमान पर लिया गया है तो उससे भोजन की नली में कैंसर होने की संभावना रहती है |
- अभी फिलहाल यह रिसर्च भारत में नहीं किया गया है।
- चीन, ईरान, टर्की और दक्षिण अमेरिका में किया गया जहां चाय व अन्य पेय पदार्थ बहुत गरम पीने का चलन है।
- इस तरह 65 डिग्री से अधिक गरम हॉट बेवरेजेस अगर कोई व्यक्ति लेता है तो उसकी भोजन की नली में कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है।
अगर आप भाप निकलती हुई चाय पीने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाए क्यूंकि गरम चाय पीने से आपकी भोजन नली पर असर पड़ता तो है, लेकिन इससे कैंसर के होने का भी खतरा रहता है। इस बात का खुलासा किया है संयुक्त राष्ट्र की कैंसर एजेंसी ने। इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर आईएआरसी के निर्देशक क्रिस्टोफर वाइल्ड ने कहा कहा है कि '' रिसर्च परिणाम से पता चलता है कि अगर आप बहुत गरम पेय पदार्थ लेते हैं तो आपको भोजनपदार्थ वाली नली का कैंसर हो सकता है।" इसकी सबसे बड़ी वजह है , शरीर के सामान्य तापमान से ज्यादा गरम पेय पदार्थ का लेना |
16th June, 2016