
मुंबई:- आजकल के समय में फिल्मों कि सीरीज बनाने का एक ट्रेंड सा चल गया है | उन्ही सीरीज में एक मूवी का नाम भी शामिल है, जिसका नाम है हाउसफुल | हाउसफुल मूवी कि अगर बात कि जाए तो अभी तक इस मूवी की 3 फ़िल्में बन चुकी हैं | कलाकारों कि अगर बात करें तो बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज 'हाउसफुल' की तीनों सीरीज में नजर आ चुकी हैं | अभिनेताओं में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख तीनों सीरीज में नजर आये हैं | 'हाउसफुल 3' में जैकलीन अक्षय संग रोमांस करती दिखाई देंगी |
जैकलीन का कहना है कि उन्हें पता था कि वे इस सीरीज का भी हिस्सा बनेंगी | 'हाउसफुल' में जैकलीन 'धन्नों...' गाने में नजर आई थी वहीं 'हाउसफुल 2' में जॉन अब्राहम के साथ रोमांस करती नजर आई थी | 'हाउसफुल 3' में वे अक्षय के अपोजिट नजर आ रही हैं |
फिल्म का निर्देशन फरहाद-साजिद ने किया है जबकि निर्माता खुद साजिद नाडियावाला है | जैकलीन इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं | उनका कहना है कि जब उन्हें 'हाउसफुल' के लिए अप्रोच किया गया था तो मुझे बेहद खुशी हुई थी लेकिन जब 'हाउसफुल 2' के लिए ऑफर आया था तो वह पल मेरे लिए हैरान करने वाला था लेकिन 'हाउसफुल 3' में काम करना चौंकाने वाला नहीं था क्योंकि मैं इसके हर पार्ट का हिस्सा हूं |
फिल्म में जैकलीन, रितेश, अक्षय के अलावा अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी और लीजा हेडन भी मुख्य भूमिका में हैं | फिल्म आगामी 3 जून को रिलीज हो रही है |
25th May, 2016