
केहते है की किसी का भला करो तो तुम्हारे साथ भी अच्छा होगा मगर कई बार कैसी कैसी घटनाएँ हो जाती हैं. आप दूसरों के लिए भला करने चलो तो खुद के साथ ही बुरा हो जाता है. ऐसा ही कुछ बस कि इस ड्राईवर के साथ हुआ. करने तो चलीं थीं भलाई मगर जॉब से ही हाथ धोना पड़ा.
सड़क पर एक मेंढक को देख उसे बचाने उतरी बस की एक ड्राईवर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा । फ्रांस की एक बस ड्राईवर ने एक मेंढक को बचाने के लिये बस रोकी और उसे एक डिब्बें में डाल सड़क के किनारे रख दिया। बस की एक सवारी ने इस बात की शिकायत कर दी और बस ड्राईवर को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी।
6th May, 2016